WWE सर्वाइवर सीरीज़ रिजल्ट 22 Nov 2015: सभी मैचों के नतीजों का अनुमान: प्रिय रेस्लिंग के चाहने वाले दोस्तों हम आप लोगों के लिए WWE सर्वाइवर सीरीज़ रिजल्ट 22 Nov 2015 सभी मैचों के नतीजों का अनुमान की जानकारी बता रहें हैं. जैसा की आप जानतें हैं की सर्वाइवर सीरीज़ 2014 का मैच जबरदस्त हुआ था, लेकिन इस बार सर्वाइवर सीरीज़ 2016 कार्ड में कुछ ज्यादा नहीं हैं। पिछले कुछ सालों की देखा जाय तो इस बार सर्वाइवर सीरीज़ में कुछ कमी लग रही हैं। WWWE सर्वाइवर के द्वारा पांच मैचों की सीरीज़ घोषणा कर दिया गया है. जैसा की बहुत कम लोग जानते होंगे की इस साल अंडरटेकर के WWE में अपने 25 साल पुरे हो जायेंगे हैं। अगर ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज के पांच एलिमिनेशन मुकाबलों के साथ साथ WWE चैंपियनशीप मैच हुआ तो बहुत जबरदस्त मुकाबला हो सकता है. देखते हैं इस सीरीज का विजेता कोन बनता है.
देखा जाय तो WWE सर्वाइवर सीरीज़ कुछ दिन बाकी हैं, और हम आप लोगों को सभी मैचों की जानकारी और नतीजों काअनुमान लगा सकते हैं।
सबसे पहले टीम उसोस बनाम टीम न्यू डे
सबसे पहले देखा जाय तो टीम उसोस बनाम टीम न्यू डे के बीच मुकाबला होने की हैं। उसोस, सिज़ेरो और डडली बोयज़ के साथ टीम बना कर न्यू डे, किंग बैरेट और शेमस मुकाबला हो सकता है ।
और उसके बाद WWE सिज़ेरो को अकेला विजेता देखा जायेगा और 10 रेसलर्स WWE के लिए महत्वपूर्ण हैं और इन्हें सर्वाइवर सीरीज से दूर नहीं रखा जा सकता है।
शार्लेट और पेज (डीवास चैंपियनशिप)
जैस लोग की सभी जानते हैं की रॉ में हुए विवाद से शार्लेट बनाम पेज के झगड़े को बढ़ावा मिला है । चाहे वो सही हो या गलत, सभी लोग को सर्वाइवर सीरीज़ में दोनों महिला रेसलर्स के बारे जानकारी दे रहें हैं रहे हैं, दोनों के बीच रोमेंटिक मुकाबला होने वाला है।
डॉल्फ ज़िगलर बनाम टाइलर ब्रीज के बीच मुकाबला
जैसा की सभी लोगों को पता है पिछले सीजन के सर्वाइवर सीरीज में डोल्फ ज़िगलर का प्रदर्शन बहुत शानदार था और इस साल उनका ऐसा फुएड है जिसे कोई ज्यादा महत्त्व नहीं दे रहा। ज़िगलर और ब्रीज़ दोनों रिंग में कमाल का प्रदर्शन करते हैं। लेकिन देखा जाय तो ब्रीज़ कोजीत की सख्त ज़रूरत हैं, तो शायद ये मैच ब्रीज के नाम हो। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है देखते हैं कोन विजेता बनता है.
ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन बनाम वायट फ़ैमिली
यह मुकाबला बहुत ज़बरदस्त हो सकता है क्योकि इस साल अंडरटेकर WWE में अपना 25 साल पूरा कर देंगे और उनके के लिए यह मुकाबला जितना जरूरी है। वो अपने भाई केन साथ वायट फ़ैमिली के साथ मुकाबला करेंगे।
रोमन रेन्स बनाम अल्बर्टो डेल रियो
रोमन रेन्स बनाम अल्बर्टो डेल रियो की बीच मुकाबला होगा मैच ज्यादा मजेदार नही होगा क्योकि रोमन रेन्स पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं.
केविन ओवन्स बनाम डीन एम्ब्रोज़
ओवन्स और एम्ब्रोज़ दोनों बेहतरीन जबरदस्त मुकाबला होने वाला हैं और WWE यूनिवर्स में उनके बहुत सारे चाहने वाले हैं। लेकिन जीत किसकी होगी , चुनना मुश्किल हो सकता हैं।
फाइनल मैच: रोमन रेन्स बनाम डीन एम्ब्रोज़
बता दे की रोमन रेन्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच फाइनल मुकाबला हो सकता है, जो दर्शक देखना पसंद कर सकतें हैं । जिससे WWE की सर्वाइवर सीरीज पर लगाये पुरे पैसे वसूल होंगे।
भविष्यवाणी के हिसाब से – ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन की जीत
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद …
The post WWE सर्वाइवर सीरीज़ रिजल्ट 22 Nov 2015: सभी मैचों के नतीजों का अनुमान appeared first on Result And Cutoff.